‘Salaar’ के निशाने पर ‘Animal’, कहीं प्रभास बिगाड़ ना दें रणबीर कपूर का ये खेल
Salaar: इन दिनों हर तरफ सिर्फ साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार ही छाई हुई है. फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. शुरुआती तीन दिनों में ही इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 209 करोड़ की कमाई की और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि चौथे दिन की कमाई के बाद ये फिल्म 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
सोमवार रात 9 बजे तक सामने आई Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलार ने अब तक अपने नाम अनुमानित 41.24 करोड़ की कमाई कर ली है और ये सिलसिला अब भी जारी है. वहीं जब मंगलवार सुबह सटीक आंकड़े सामने आएंगे तो कमाई के इस डेटा में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. यानी ये तो साफ है कि चौथे दिन की कमाई को मिलाकर सलार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. वहीं अगर ऐसा होता है तो इसी के साथ रणबीर कपूर की एनिमल का एक रिकॉर्ड टूट सकता है.
ये रिकॉर्ड टूट जाएगा
दरअसल, शुरुआती चार दिनों में रणबीर कपूर की एनिमल ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 245 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन अब सलार के चौथे दिन 250 करोड़ के क्लब में शामिल होने के कयास लग रहे हैं. ऐसे में सलार एनिमल से जल्दी 250 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन जाएगी.
Salaar: वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस का हाल
अगर बात वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की करें तो शुरुआती तीन दिनों में ही ये फिल्म दुनियाभर में 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. तीन दिनों में फिल्म ने कुल 402 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं पांचवें दिन के बाद ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 450 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. बहरहाल, प्रभास के साथ-साथ श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें-India-UAE: भारत ने पहली बार कच्चा तेल खरीदने के लिए यूएई को रुपये में किया भुगतान, इस कारण उठाया गया ये कदम
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar