Hrithik Roshan की एक्स वाइफ Sussanne Khan ओमिक्रॉन से संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) की ऐक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ओमिक्रॉन वायरस (Coronavirus) का शिकार हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। Sussanne ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को खुद इसकी जानकारी दी है। साथ ही लोगों से भी इससे सावधानी बरतने की गुजारिश की है।
Sussanne Khan ओमिक्रॉन से संक्रमित
Hrithik Roshan की एक्स वाइफ Sussanne Khan ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है- ‘2 साल तक कोरोनावायरस को चकमा देने के बाद तीसरे साल 2022 में आखिरकार ओमिक्रॉन वेरिएंट मेरे इम्यून सिस्टम में घुस गया। मैं कल रात कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। प्लीज सुरक्षित रहें और पूरी तरह से अपना ख्याल रखें। ये बहुत संक्रामक है। मास्क लगाकर रखें।
मशहूर गायिका लता मंगेशकर भी हुई कोरोना पॉजिटिव
मशहूर गायिका लता मंगेशकर की (Lata Mangeshkar) कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। साथ ही उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है। बॉलीवुड में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। इस संक्रमण से मुंबई में अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स चपेट में आ चुके हैं।