रविवार को तेलंगाना और केरल के दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री Amit Shah, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) रविवार को तेलंगाना और केरल का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस दौरान शाह हैदराबाद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे और त्रिशूर में एक रैली को संबोधित करने के अलावा अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
ये है कार्यक्रम का शेड्यूल
एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी में सीआईएसएफ की 54वीं स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब सीआईएसएफ दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बाहर अपना स्थापना दिवस समारोह आयोजित कर रहा है।
दरअसल, सरकार ने इस तरह के कार्यक्रम देश भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने की सलाह दी है। शाह श्री वडक्कुनाथन मंदिर में पूजा-अर्चना करने से पहले दोपहर में त्रिशूर स्थित शक्थान थमपुरन पैलेस जाएंगे। वह शाम को त्रिशूर में वडक्कुनाथन मंदिर के मैदान में जनशक्ति रैली को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें: Amit Shah JP Nadda Assam Visit: असम दौरे पर अमित शाह और जेपी नड्डा, जानिए दोनों नेताओं का पूरा कार्यक्रम