
सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 में तमाम सितारों ने समेत शाहरुख खान ने भी शिरकत की । जी हां बॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख ने इस इवेंट में चार चांद लगा दिये ।
इस इवेंट से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इस वाक्ये को फैन मूमेंट कहना गलत नहीं होगा । शाहरुख खान को अपने सामने देखना फैंस के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म बेसिक इंस्टिंक्ट फेम एक्ट्रेस शेरोन स्टोन के लिए भी बड़ी बात थी ।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख खान को खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते देखा जा सकते है । इसमें फिल्म फेस्टिवल की होस्ट आती हैं और सभी को बताती हैं कि शाहरुख खान इस सेरेमनी का हिस्सा बने हैं । ऐसे में उनके पास बैठी एक्ट्रेस शेरोन स्टोन चौंक जाती हैं । क्यों उन्हें पहले से ये पता नहीं होता है कि शाहरुख इस इवेंट का हिस्सा है । उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि शाहरुख उन्हीं के पास बैठे हैं । ऐसे में उनका रिएक्शन काफी मजेदार था ।
#SharonStone fangirling over #ShahRukhKhan is a moment alright from the Red Sea Film Festival. @iamsrk #SRK pic.twitter.com/CZs9mimLjz
— Calcutta Times (@Calcutta_Times) December 2, 2022
हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन, शाहरुख खान को देखकर किसी फैन गर्ल की तरह भौचक्की रह गई हैं. सुपरस्टार को देख खुशी से उनकी चीख निकल गई । शेरोन अपने सीने पर हाथ रखे और मुंह खोले बस शाहरुख को देख रही हैं, जैसे उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि सही में किंग खान उनके सामने हैं ।
शेरोन स्टोन का ये रिएक्शन फैंस को काफी पसंद आ रहा है । दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शाहरुख को देख शेरोन चौंकी तो किंग खान ने उनसे दो बातें भी कीं ।