Global India National Excellence Awards में Hindi Khabar की धूम, वन्दना सिरोही बनीं बेस्ट एंकर और MD अतुल अग्रवाल बने गेस्ट ऑफ ऑनर

नई दिल्ली: आपके अपने चैनल हिन्दी ख़बर (Hindi Khabar) को मिला (Global India Excellence Award) ग्लोबल इंडिया नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड। Global India National Excellence Awards में Hindi Khabar की धूम, वन्दना सिरोही बेस्ट एंकर बनीं और MD अतुल अग्रवाल गेस्ट ऑफ ऑनर बने।
राजधानी दिल्ली में ब्रांड NC और नारीनीति फाउंडेशन के द्वारा आयोजित समारोह में हिन्दी ख़बर नेटवर्क के MD (Atul Agarwal) अतुल अग्रवाल, सीनियर एकंर वन्दना सिरोही के साथ बीजेपी सांसद और सिंगर मनोज तिवारी, बिहार के पुर्णिया के सांसद संतोश कुशवाहा, बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल, मारवाह स्टूडियो के संस्थापक संदीप मारवाह और अन्य सेलिब्रिटी गेस्ट्स ने शिरकत की।