Gwalior news: ग्वालियर बीजेपी नेता की बेटी को एसिड अटैक की मिली धमकी

Share

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया की बेटी समिधा सिंह को धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी देते हुए पत्र में लिखा है “नीति मैडम का विरोध करना छोड़ दो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा। विरोध नहीं छोड़ा तो चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा और तेरे पिता को भी दो महीने में जान से मार डालूंगा। इसके अलावा भी कई बातें लिखी हैं।” दरअसल यह पत्र डाक के जरिए भाजपा नेता की बेटी के कॉलेज में 4 नवंबर 2022 को पहुंचा था। एडिशनल एसपी लेवल पर जांच हुई लेकिन आज FIR दर्ज की गई है।

ये भी पढ़े- MP News: दिग्विजय सिंह को कोर्ट से मिली जमानत, 20 मार्च को अगली सुनवाई

माधव महाविधायल में पवैया की बेटी समिधा असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। समिधा को जब यह लेटर मिला तो उन्होंने सबसे पहले पिता को जानकारी दी। फिर शहर के जनकगंज थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत मिलने ही पुलिस कप्तान ने मामले की जांच एएसपी पश्चिम को दी और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल,धमकी भरा पत्र पोस्टेड लेटर है। जिसके बाद पता किया जा रहे है कि वह किस पोस्ट ऑफिस से यहां भेजा गया है। कहां-कहां की सील उस पर लगी हुई है। करीब 90 दिन पत्र की जांच चली। एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि धमकी भरे पत्र की शिकायत मिली है। शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-MP Politics: कल भिंड से शुरू होगी बीजेपी की विकास यात्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *