Advertisement

Gorakhpur: योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुरवासियों को दी 464 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

Share
Advertisement

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में विकास की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने शहर से लेकर देहात तक सुदृढ़ सड़कों के संजाल का लोकार्पण किया, तो बाढ़ से निजात के लिए बचाव से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा से एक दिन पूर्व जनपद गोरखपुर में आज 463.60 करोड़ की 208 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के अवसर पर मैं गोरखपुरवासियों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। विकास हम सभी के जीवन में परिवर्तन लाता है। इसीलिए विभिन्न क्षेत्रों में विकास की परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। बिना भेदभाव के विकास का लाभ समाज के प्रत्येक तबके को प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य पर सरकार निरंतर कार्यरत है।

कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं है। यूपी सरकार के इस संकल्प के साथ आगे बढ़ने से लोगों का प्रदेश के प्रति पर्सेप्शन बदला है। विगत 05 वर्षों में 45 लाख से अधिक गरीबों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में एक-एक आवास उपलब्ध हुआ है।

सीएम ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को लोग हटाते थे, उन्हें शोषण का जरिया बनाते थे। लेकिन व्यवस्थित रूप से उन्हें योजनाओं के साथ जोड़कर उनके जीवन में उन्नयन लाने का कोई भी प्रयास इससे पूर्व नहीं हो पाया था। आज प्रदेश में 8.50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के साथ जुड़कर उसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश में 1.67 लाख+ गरीबों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ है। यूपी सरकार ने तय किया है कि दीपावली और होली पर्व पर उन्हें मुफ्त में एलपीजी सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

गोरखपुर क्लब में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 464 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा दिया। वह 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये से अधिक की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये से होने वाले 27 विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

इन विकास कार्यों से सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच, कैम्पियरगंज, चौरीचौरा, सहजनवां, चिल्लूपार, बांसगांव, खजनी को लाभान्वित किया गया है। सर्वाधिक कार्य सड़क व बाढ़ बचाव को लेकर हैं। साथ ही 2.32 करोड़ रुपये से तरकुलहा देवी मंदिर के सुंदरीकरण कार्य व खजनी आईटीआई में 4.35 करोड़ रुपये की लागत से बनी कार्यशालाओं तथा थ्योरी कक्षों का भी लोकार्पण हुआ।

मुख्यमंत्री के हाथों जिन विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ, उनमें गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 99, लोक निर्माण विभाग की 42, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 24, बाढ़ खंड की पांच, यूपी सिडको की तीन, यूपीपीसीएल, सीएंडडीएस व बाढ़ खंड दो की दो-दो तथा ड्रेनेज खंड व राजकीय निर्माण निगम की एक-एक परियोजना शामिल है।

इसी तरह लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन की 13, बाढ़ खंड दो की सात, ड्रेनेज खंड की छह तथा बाढ़ खंड की एक परियोजना का शिलान्यास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *