Advertisement

Gautam Adani overtakes Bill Gates: Microsoft को पिछाड़कर गौतम अडानी बने देश के चौथे सबसे अमीर इंसान

Share
Advertisement

नई दिल्ली : किसी भी देश की प्रगति उस देश के उद्योग पर काफी निर्भर करती है।आपको बता दें कि खबर भी उद्योग जगत से है।भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी ने दुनियां में Software जगत में धमाल मचाने वाली कंपनी Microsoft को पछाड़ दिया है।आपको बता दें कि ये जानकारी रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट से मिली है। बाजार के जानकारों की मानें तो आज मार्केट में ऐसी उथल पुथल हुई की भारत के Business tycoon यानी गौतम अडानी ने ऐसी व्यापारिक उछाल मारी कि उन्होंने Bill gates को पीछे करते हुए दुनिया में अपनी जगह चौथे स्थान पर कायम कर ली है।

Advertisement


मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अडानी की कमाई में काफी बढ़ोतरी हुई है। खबरों के अनुसार ये कीमत115.5 बिलियन डॉलर हो गई, जिस वजह से 104.6 डॉलर की नेट वर्थ वाले दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक बिल गेट्स अमीरों की इस लिस्ट में पिछड़ गए हैँ।
बता दें कि 90 बिलियन डॉलर नेट वोर्थ के साथ मुकेश अंबानी लिस्ट में दसवें स्थान पर हैं। इधर, टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क, जो फिलहाल ट्विटर खरीदने की अपनी एक डील को तोड़ने के बाद विवादों में घिरे हैं, 235.8 बिलियन डॉलर नेट वोर्थ के के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं।

Read also: Adani रेस में निकले आगे, बन गए एशिया के सबसे अमीर आदमी
किस व्यापार से बने अडानी इतने अमीर
गौतम अडानी छोटे कमोडिटी के व्यवसाय के बंदरगाहों, खानों और हरित ऊर्जा (Green Energy) के क्षेत्र में उन्होनें व्यापारिक नजरिए से काफी तरक्की करी है। आपको बता दें कि अडानी समूह के कुछ लिस्टेड शेयरों ने पिछले दो सालों में 600 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि भी की है, जो कि ग्रीन एनर्जी और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उनके प्लानिंग को बूस्त करने में काफी कारगर भी साबित हुई है।

रिपोर्ट: निशांत दिक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *