Advertisement

दही और हल्दी के प्रयोग से चमकेगी आपकी स्किन, ऐसे बनाएं फेस पैक

Share
Advertisement


नई दिल्ली। आज के युग में हर कोई गोरा और खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके साथ ही इसी गोरेपन को पाने के लिए लोग कई प्रकार के महंगे-महंगे Beauty Products को चेहरे के निखार के लिए उपयोग में भी लाते हैं। इसके साथ ही ये भी देखा गया है कि इतने प्रयासों के बावजूद भी लोगों के चेहरे पर निखार नहीं आ पाता है। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू रामबाण तरीके जिससे आप घर बैठे आसानी से सस्ते दामों पर अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं।

Advertisement

दही और शहद का मिश्रण देगा आपके चेहरे में अनोखी दमक

दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद को एक कटोरी में अच्छे से मिलाएं और उसका पेस्ट बनाकर चेहरे समेत उस अंग पर लगा लें जिसको आप गोरा करना चहा रहे हैँ। याद रखें इस पैक को 20 मिनट के बाद ताजे पानी से धों लें। और फिर एक हफ्ते में आपको फर्क साफ दिख जाएगा।

दही और हल्दी के प्रयोग से चमकेगी आपकी स्किन
आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच दही का मिश्रण तैयार करें और फिर आराम आराम से चेहरे पर मसाज करें और 15 मिनट बाद उसे धो डालें। इसी तरह से 1 हफ्ते में आपके चेहरे में बदलाव भी हो जाएगा।

सेंसिटिव स्किन को कैसे करें गोरा
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो यह फेस पैक आपके लिए परफेक्ट है। बराबर मात्रा में ओट्स और दही को मिलाकर चेहरे पर तबतक लगाकर रखें जबतक कि यह सूख ना जाए। इसके बाद इसे अच्छे से धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें। इस फेस पैक को स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें