Advertisement

Elon Musk ने बताया अपने ट्विटर खरीदने की वजह कहा- पैसा कमाना मकसद नहीं …

Share

आखिरकार ट्विटर और एलन मस्क के बीच चल रही डील अपने मुकाम पर पहुच गई है. एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के पीछे के कारण के बारे में बताते हुए अब एक नोट ट्वीट…

Elon Musk
Share
Advertisement

शायद ही कोई दिन होता होगा जब एलन मस्क (Elon Musk) चर्चा में नहीं होते। कभी खबर ये कि उनके पास घर नहीं है, तो कभी टेस्ला कारों के कारण और कभी स्पेस एक्स प्रोग्राम के कारण. लेकिन इस बार मामला थोड़ा सा अलग है। इस बार मस्क ट्विटर को खरीदा है। एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) के बीच हुई डील फाइनल होने के एक दिन पहले एलन मस्क ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आखिर इस डील के पीछे उनका क्या मकसद है? उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन को लेकर भी अपनी राय जाहिर की।

Advertisement

Elon Musk ने क्यों खरीदा Twitter?

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की वजह भी बताई है। उन्होंने लिखा, ‘इस बारे में बहुत से अनुमान लगाए गए, लेकिन इनमें से ज्यादातर गलत हैं। मैंने ट्विटर को इसलिए खरीदा है क्योंकि कल्चर के लिए एक कॉमन डिजिटल टाउन स्क्वायर होना जरूरी है। जहां पर बिना किसी हिंसा के, हेल्दी तरीके से विचारों पर वाद-विवाद किया जा सके।

मस्क ने इसके अलावा और भी कई पहलुओं पर लिखा जिसमें ट्विटर पर दिखाई देने वाले विज्ञापन भी शामिल हैं। मस्क ने कहा कि बेमतलब के विज्ञापन प्लेटफॉर्म पर स्पैम की तरह हैं। लेकिन जो विज्ञापन किसी चीज से महत्वपूर्ण संबंध रखते हैं, वह असल में कंपनी के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने का कहा कि प्लेटफॉर्म अब बिना सिर पैर की कोई सामग्री नहीं परोसी जाएगी। 

एलन मस्क ने आगे कहा कि ट्विटर के साथ डील (Elon Musk-Twitter Deal) इसलिए पैसा कमाने के लिए नहीं की है. मैंने यह सौदा मानवता के लिए यह किया है। जिससे मुझे प्यार है। मैं यह पूरी विनम्रता के साथ कर रहा हूं क्योंकि ऐसे लक्ष्य को हासिल करने में असफलता मिले, ऐसा संभव है, ये मानकर चलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *