Advertisement

ग्राहकों की आंखों में झोंकी जा रही धूल, बड़ी-बड़ी कंपनियां इस तरह कर रही आपकी जेब ढ़ीली

Inflation High in India
Share
Advertisement

Inflation High in India: देशभर में लगातार बढ़ती महंगाई से आम लोग काफी परेशान है। खाने-पीने की चीजों से लेकर पहनावे तक ऐसी कोई चीज नहीं बची जिनके रेट और वेट पर असर न पड़ा हो। घर की रसोई की बात करें तो बिस्किट, दूध, दही, ब्रेड, शैम्पू इन सब पर महिलाएं हाथ लगाने से भी बच रही है। वहीं बड़ी-बड़ी कंपनियां बेहद आसान तरीके से ग्राहकों की आंखों में धूल झोंक रही है। शैम्पू बनाने वाली नामी गिरामी कंपनियों ने सारे नियम कानून ताक पर रख दिए। अजीबो-गरीब वजन के साथ ही रेट भी दोगुने बढ़ा दिए है।

Advertisement

बड़ी-बड़ी कंपनियां इस तरह कर रही आपकी जेब ढ़ीली

ग्राहकों की जेब ढ़ीली करने का काम कई कंपनियां (Inflation High in India) कर रही हैं। दो बड़े बिस्किट ब्रांड ने तो इससे भी एक कदम आगे जाकर पैकिंग में ही बेईमानी कर दी। यानी वजन घटने पर पैकेट का साइज छोटा न दिखे, इसके लिए बिस्किट को एक के ऊपर एक रखने के बजाय तिरछा रखना शुरू कर दिया है। देश के सबसे बड़े ब्रांड्स में एक प्रीमियम शैम्पू ब्रांड की पैकिंग 704 एमएल, 192.5 एमएल, 325 एमएल, 340 एमएल, 180 एमएल और 190 एमएल में आ रही है। इसी के साथ रेट भी एक साल में 40 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं।

ग्राहकों की आंखों में झोंकी जा रही धूल

कोरोना काल जब से आया तब से ज्यादा (Inflation High in India) रेट बढ़ाने और वेट घटाने में तेजी आई है। अब शायद ही ऐसा कोई सामान बचा हो जिसके वजन व पैकिंग में हर तीसरे महीने बदलाव न होते हों। 15-20 ग्राम की कटौती के बावजूद पैकिंग का साइज न घटने से साफ है कि कहीं न कहीं खोट हो रहा है। आंखों में धूल झोंकने का यह फार्मूला दो-चार वस्तुओं पर नहीं बल्कि दैनिक दिनचर्या ये जुड़ी हर चीज में लागू हो रहा है। साबुन, डिटर्जेन्ट, टूथपेस्ट, दही, ब्रेड, शैम्पू, माउथ फ्रेशनर,बिस्किट, दूध हर चीज पर महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ डाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *