Advertisement

आतंकवादी याकूब मेमन की ‘मजार’ पर संग्राम, भाजपा ने उद्धव ठाकरे को घेरा

Share
Advertisement

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) के लिए कभी न खत्म होने वाली मुसीबतों का दौर चल रहा है। मुंबई में आतंकी याकूब मेमन (Yakub Memon) की कब्र को ‘मजार’ में बदलने को लेकर बीजेपी ने उठाया सवाल बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी और शरद पवार से भी जवाब मांगा गया है।

Advertisement

भाजपा का आरोप है कि जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तो मुंबई में आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र को संगमरमर और एलईडी लाइटों से सजाकर मजार में बदल दिया गया था। इस मुद्दे को उठाते हुए, भाजपा नेता राम कदम ने उद्धव ठाकरे के साथ-साथ एनसीपी और कांग्रेस से जवाब मांगा, जो तत्कालीन महाविकास अघाड़ी सरकार में भागीदार थे।

याकूब मेमन को 1993 के मुंबई बम धमाकों में टाडा की विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था। मेमन उन धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेमन का भाई था। याकूब मेमन को 2007 में टाडा कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी।

इसके बाद 30 जुलाई 2015 को आतंकी याकूब को फांसी दे दी गई, जिसके बाद याकूब के शव को मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया। बीजेपी का आरोप है कि जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तब इस कब्र को सजाया गया था। इसके चारों ओर टाइलें लगाई गईं और कब्र को एलईडी लाइटों से सजाया गया।

बीजेपी विधायक कदम ने कहा, ‘पाकिस्तान के इशारे पर मुंबई के हजारों बेगुनाह लोगों की हत्या करने वाला ऐसे आतंकी आतंकी को नमन… ये सब राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हुआ है। मार्बल और चारों ओर एलईडी लाइटें लगाई गई थीं। सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जब मजार बन रहा था तब ठाकरे चुप क्यों थे? उनकी चुप्पी के पीछे क्या रहस्य था? आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र को मजार में बदलने का कुकृत्य उद्धव ठाकरे की आंखें के सामने हुआ। क्या यही ठाकरे का मुंबई के लिए प्यार है? याकूब एक आतंकवादी हैजिसने हजारों लोगों को मार डाला।”

भाजपा विधायक राम कदम ने इस मामले में सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही का संकेत दिया है। याद दिला दें कि शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में नई सरकार बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *