Advertisement

Delhi Traffic: 15 अगस्त को दिल्ली के कई मार्ग रहेंगे बंद, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

delhi traffic
Share
Advertisement

नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले 13 अगस्त को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस दौरान सुरक्षित ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें शनिवार से कई मार्गो पर वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी।

Advertisement

ये रास्ते रहेंगे बंद

नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक

लोधियन रोड जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक

एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक

चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक

रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग

एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड

राजघाट से आइएसबीटी तक रिंग रोड

आइएसबीटी से आइपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाइपास तक आउटर रिंग रोड

नोट – ये मार्ग तड़के चार बजे से सुबह 10 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान अधिकृत वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा।

दक्षिणी दिल्ली से लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, भाई माटी दास चौक (फाउंटेन) के लिए जाने वाली बसें रिंग रोड-एनएच-24, सीमांत बांध (पुश्ता) रोड, नए आइएसबीटी ब्रिज के रास्ते डायवर्ट की जाएंगी और बुलेवर्ड रोड पर समाप्त होंगी।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, भाई माटी दास चौक, मोरी गेट, आइएसबीटी, प्रगति मैदान और अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल पर समाप्त होने वाली सभी बसें तुर्कमान गेट, आसफ अली रोड पर समाप्त होंगी।

जीटी रोड और आइएसबीटी कश्मीरी गेट ब्रिज : कौरियापुल, लाल किला, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए बसें आइएसबीटी ब्रिज (युधिष्ठिर सेतु) के माध्यम से संचालित होंगी और बुलेवार्ड रोड मोरी गेट यू टर्न के पास समाप्त होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *