Delhi MCD Election Result Update: आप और भाजपा के बीच चल रहा कड़ा मुकाबला, कौन बनेगा दिल्ली का बॉस

दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान में आप 124 और भाजपा 114 पर चल रही है। वहीं कांग्रेस 7 पर है। आप और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है हर सेंकेंड में आंकड़े तेजी से घट बढ़ रहे हैं कभी आप आगे तो कभी भाजपा आगे
Delhi MCD चुनाव 2022 के काउंटिंग जारी है। सभी को दिल्ली के 250 वार्डों के नतीजों का इंतजार है। इसके लिए दिल्ली में कुल 42 मतगणना केंद्र बनाएं गए है। बुधवार को 9 बजे के बाद वोटों की गिनती के बाद पहला रूझान आएंगे। दिल्ली नगर निगम चुनाव मैदान में उतरे 1349 उम्मीदवारों के लिए बीते 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। एमसीडी के इस चुनावी दंगल में कुल 1.45 लाख मतदाताओं में से 50.48 फीसदी ने वोट किया है। मतगणना वाले दिन कुल 73.22 लाख से अधिक मतों की गिनती होगी। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक कुल 15 हजार से अधिक मतदानकर्मी मतगणना में लगाएं गए है। सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती का पहला रूझान आना शुरू हो जाएगा।
मतगणना वाले दिन कुल 73.22 लाख से अधिक मतों की गिनती होगी, जिन्होंने इस चुनाव में वोट किया है। गौरतलब है कि दिल्ली में कुल भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी, बसपा, सीपीआई समेत कुल 6 राष्ट्रीय दलों के अलावा एक प्रादेशिक आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में है। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। हर वार्ड में 10 टेबल गिनती के लिए लगाएं गए है। मतगणनाकर्मी, सेक्टर्स ऑफिसर्स समेत अन्य को मिलकार कुल 15 हजार से अधिक कर्मियों को वोटों की गिनती में लगाया गया है। इसके अलावा बाहर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी। मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के जुलूस पर पाबंदी रहेगी। बता दें कि दिल्ली में कुल 250 वार्ड पर लगभग 1349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।