Advertisement

Delhi MCD Election Result 2022: MCD के शुरुआती रुझानों में AAP काफी आगे, कांटे की टक्कर जारी

Share
Advertisement

दिल्ली नगर निगम चुनाव की गतगणना शुरू हो गई है। MCD चुनाव के एग्जिट पोल में लगभग सभी सर्वे एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत और भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्षों के शासन के अंत होने का अनुमान लगाया है। वहीं अबतक के रुझानों के अनुसार आप भाजपा से काफी आगे चल रही है। बता दें दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं और 1349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद है। फिलहाल मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 193 सीटों के रुझानों में AAP 105 सीटों के साथ आगे चल रही है। हालांकि अबतक के एग्जिट पोल के अनुसार दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

Advertisement

कौन कहां से आगे

सीलमपुर से कांग्रेस की मुमताज़ आगे

गौतम पूरी से AAP KEअनिल जैन आदि

अनिल जैन आम आदमी पार्टी गौतमपुरी से आगे चल रहे हैं

आरती यादव कापासेड़ा से आम आदमी पार्टी की आगे चल रही है

गीता कॉलोनी से BJP उम्मीदवार नीमा भगत आगे

जगतपुरी से BJP के राजीव सचदेवा आगे

बापरोला वार्ड – सतपाल सोलंकी आगे – निर्दलीय

मयूर विहार फेस वन से प्रेमा देवी बीजेपी की आगे चल रही है
समयपुर बादली वार्ड 20 में BJP आगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *