Delhi MCD Election: आज शाम थम जाएगा दिल्ली में चुनाव का प्रचार, 4 दिसंबर को होगा मतदान

राजधानी दिल्ली में आज शाम से एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम जाएगा। इसी के साथ रविवार को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होगा। हालांकि सारे मतदाताओं को लुभाने के लिए बस कुछ समय ही अब शेष बचा है। बता दें 4 दिसंबर को मतदान होगा, इसके साथ ही सभी उम्मीदवार आज शाम तक ही जनसभाएं कर सकेंगे। जिसके बाद पूर दिल्ली में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगा। जिसका मतलब कोई भी पार्टी के उम्मीदवार किसी भी तरह का चुनाव प्रचार प्रसार नहीं कर सकेंगे। बता दें MCD चुनाव के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब मतदान के दिन से पहले उम्मीदवार प्रचार नहीं कर सकेंगे।
आखिरी दिन तेज हुआ चुनाव प्रचार
बता दें राजधानी दिल्ली में MCD चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। वहीं इस बार चुनाव में सभी पार्टियों के उम्मीदवार ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है। हालांकि निगम में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा ने इतनी ताकत कभी नहीं लगाई थी। बता दें पार्षद उम्मीदवारों का प्रचार करने और उनकी तरफ से वोट मांगने के लिए भाजपा के मंत्री और मुख्यमंत्री तक गली-मुहल्लों में सभाएं कर रहे हैं। AAP अपने काम के आधार पर निगम की सत्ता में सेंध लगाना चाहती है जबकि भाजपा उस पर आरोपों की बौछार करके अपना कब्जा बरकरार रखना चाह रही है। प्रचार अब अंतिम दौर में है। तामझाम के साथ प्रचार करने की मोहलत आज शाम 5 बजे तक ही है।