Advertisement

Dehradun: भारत को मिलेंगे 319 जांबाज अफसर, IMA की पासिंग आउट परेड

Share
Advertisement

#Dehradun – भारत को मिलेंगे 319 जांबाज अफसर, IMA की पासिंग आउट परेड

Advertisement

देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड चल रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड का निरीक्षण किया।

आईएमए की पासिंग आउट परेड शुरू।

मुख्य सचिव एस एस सिंधु परिवार के साथ पहुँचे पीओपी में।

स्वर्णिम विजय वर्ष के तौर पर आईएमए करवा रहा परेड।

अनमोल गुरूंग को मिलेगा स्वार्ड ऑफ ऑनर।

आपको बता दें कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार भी परेड के दौरान हर स्तर पर बेहद सतर्कता बरती जा रही है। आईएमए के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुई। इस दौरान कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिन्द्र सिंह और डिप्टी कमांडेंड आलोक जोशी ने परेड की सलामी ली। इसके बाद जनरल कमांडिंग ऑफिसर ले.जनरल राज शुक्ला ने परेड की सलामी ली। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी परेड में पंहुचे। 

मेरिट के आधार पर प्रथम आने वाले गोल्ड मेडलिस्ट भी होंगे अनमोल गुरूंग।

मेरिट के आधार पर तुषार सपरा को मिलेगा सिल्वर मेडल।

आयुष रंजन को मिलेगा ब्रॉन्ज मेडल।

आज भारतीय थल सेना को 319 युवा जांबाजों की टोली मिल जाएगी। इसके साथ ही मित्र देशों के 68 कैडेट भी पास आउट होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर निरीक्षण अधिकारी परेड की समीक्षा की और पास आउट हो रहे जेंटलमैन कैडेटों से सलामी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *