Advertisement

CWG 2022: भारत को Amit Panghal ने बॉक्सिंग में दिलाया एक और गोल्ड मेडल, विरोधी बॉक्सर पर मुक्कों की बरसात

Share

गोल्डकोस्ट 2018 खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट अमित (Amit Panghal) ने मैच की शुरुआत से ही कियेरेन पर मुक्कों की बारिश कर दी और पहले राउंड में ही अपने विपक्षी को कई चोटें पहुंचाई।

Amit Panghal
Share
Advertisement

टीम इंडिया ने बॉक्सिंग में आज दो गोल्ड मेडल जीते। दोनों भारतीय मुक्केबाज ने सुपर संडे में धमाल कर दिया है। रविवार 7 अगस्त को भारतीय महिला मुक्केबाज नीतू घंघस ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया। वहीं कुछ मिनटों के बाद पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) ने भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल गिरा दिया। अमित पंघाल ने पुरुषों की फ्लाईवेट 48-51 किग्रा स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन के बूते राष्ट्रमंडल खेलों में इंग्लैड के कियारन मैकडोनाल्ड को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है।

Advertisement

गोल्डकोस्ट 2018 खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट अमित (Amit Panghal) ने मैच की शुरुआत से ही कियेरेन पर मुक्कों की बारिश कर दी और पहले राउंड में ही अपने विपक्षी को कई चोटें पहुंचाई। दूसरे राउंड में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अमित ने 4-0 के एकतरफा फैसले से गोल्ड हासिल किया। गौर हो कि भारत ने अब तक 15 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल सहित 43 पदक अपने नाम कर लिया है।

तीनों राउंड में अमित पंघाल ने कियेरेन को वापसी का मौका नहीं दिया और उस पर दबाव बनाए रखा। पहले राउंड में 5 जजों ने पंघाल को 10- 10 अंक दिए। दूसरे राउंड में पंघाल 5 में से 4 जजों से 10 अंक हासिल करने में कामयाब रहे। तीसरे राउंड में भी पंघाल को 4 जजों ने 10 अंक दिए और इस तरह से भारतीय मुक्केबाज ने 5-0 से मुकाबला और खिताब अपने नाम कर लिया।

भारतीय वुमेंस बॉक्सर नीतू घंघस ने राष्ट्रमंडल खेलों की वुमेंस मिनिममवेट (45-48 किग्रा) कैटेगरी में मेजबान इंग्लैंड की रेस्जटान डेमी जेड को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *