क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फिर बढ़ी मुश्किलें, 13 साल पुराने रेप केस मामले में याचिका दायर

नई दिल्ली: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, 13 साल पुराने रेप केस मामले में कैथरीन मेयोर्गा नाम की मॉडल ने एक बार फिर अमेरिका की एक अदालत में यातिका दायर की है। मॉडल ने कथित तौर पर कहा की 2009 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लास वेगस के होटल में उसके साथ रेप किया था।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, 2009 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर कथित रूप से बलात्कार का आरोप लगाने वाली कैथरीन मेयोर्गा ने न्यायाधीश जेनिफर डोर्सी के मामले को खारिज करने के फैसले की अपील की है। संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रमुख अखबार द सन के अनुसार, 36 वर्षीय मॉडल कैथरीन मेयोर्गा ने नौवें सर्किट के लिए यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स में बर्खास्तगी की धारा के खिलाफ ये याचिका दायर की है। इस मामले की पहली सुनवाई मंगलवार को एक घंटे की फोन सुनवाई में मध्यस्थ द्वारा की जाएगी। मेयोर्गा का मामला जून में खारिज कर दिया गया था जब एक जज ने फुटबॉल लीक्स वेबसाइट से लीक हुए दस्तावेजों के आधार पर उनके वकील की आलोचना की थी।
बता दें कि, कथित बलात्कार की घटना लास वेगास के एक होटल के कमरे में हुई और मेयोर्गा को चुप रहने के लिए 270,000 पाउंड का भुगतान किया गया। मेयोर्गा द्वारा आरोप लगाने के बाद लास वेगास पुलिस ने 2019 में रोनाल्डो के लिए गिरफ्तारी वारंट तैयार किया, लेकिन क्लार्क काउंटी जिले ने फुटबॉलर पर मुकदमा नहीं चलाने का फैसला किया।