200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज के ऊपर आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर तक के लिए टाली 

Share

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज की आज दिल्ली की पटियाला कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली थीं। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें अंतरिम बेल पर छो़ड़ दिया था। आज कोर्ट में जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ आरोेप तय करने पर बहस होने वाली थी। लेकिन कोर्ट ने आज इस मामले को टाल दिया है। इसी के साथ आज जैकलीन के खिलाफ आरोप तय करने पर बहस पूरी नहीं हो पाई। वहीं कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 12 दिसंबर तक के लिए टाल दी है।

12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

बता दें कि बीते दिनों अदालत ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में नियमित जमानत दे दी थी। वहीं ईडी की दलील पर जैकलीन के वकील ने कहा कि देश छोड़कर भागने वाले आरोप बिल्कुल निराधार बताया था। एक्ट्रेस ने कहा कि वो जांच में अपना पूरा सहयोग दे रही हैं। वहीं कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को यह राहत दो लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर दी थी। हालांकि अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *