Corona Update: पिछले 24 घंटों में आए 5,476 नए मामले, जानें मौत का आकंड़ा

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में Corona के 5,476 नए मामले आए, 9,754 रिकवरी और 158 लोगों की कोरोना से मौत (Corona Death) हुई। कुल मामले: 4,29,62,953 सक्रिय मामले: 59,442 कुल रिकवरी: 4,23,88,475 कुल मौतें: 5,15,036 कुल वैक्सीनेशन: 1,78,83,79,249
पिछले 24 घंटों में आए 5,476 नए मामले
मिज़ोरम में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 568 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत (Corona Death) नहीं हुई है। कुल मामले: 2,17,606 सक्रिय मामले: 4,615 कुल डिस्चार्ज: 2,12,329 कुल मृत्यु: 662
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 535 नए कोविड मामले
वहीं दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 274 कोविड मामले और 390 रिकवरी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 1,350 हैं। साथ ही महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 535 नए कोविड मामले रिपोर्ट किए गए, 963 रिकवरी और 10 मौतें (Corona Death) भी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 4,038 हैं।
कोरोना वायरस के लिए 9,09,985 सैंपल टेस्ट
साथ ही आपको बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9,09,985 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 77,28,24,246 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।