Advertisement

चीन में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, लगातार दूसरे दिन 30 हजार से अधिक नए केस

Share
Advertisement

चीन में कोरोना के मामले लगातार दूसरे दिन भी तेजी से बढ़ते जा रहे है। बता दें रिपोर्ट के अनुसार चीन में दूसरे दिन भी 30 हजार से अधिक कोरोना के केस मिले है। वहीं चीन में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 32,943 नए मामले सामने आए है। यानी कल की तुलना में 1200 अधिक केस मिले है। वहीं देश में लगातार दूसरे दिन 30 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसके साथ ही जिन शहरों में कोरोना के अधिक मामले मिले है उन जगहों पर लॉकडाउन का समय सीमा बढ़ा दी गई है।

Advertisement

झोंगझोउ में सबसे ज्यादा मामले

चीन के झोंगझोउ शहर के आठ जिलों की कुल आबादी करीब 66 लाख है। इसके साथ ही वहां लोगों को गुरुवार से लेकर पांच दिनों तक अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है। वहीं शहर की सरकार ने संक्रमण से निपटने के लिए कई तरह के कोरोना नियम के इंतजाम किए जा रहे है। दो दिन में इतनी ज्यादा मामले सामने आने के बाद चीन सरकार ने लॉकडाउन के साथ यात्रा पाबंदियां लगाने के अलावा परीक्षण व टीकाकरण को भी तेज कर दिया है। ताकि कोरोना को देश में और फैलने से रोका जा सके।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *