Advertisement

खौफनाक हो रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 20,044 नए मामले आए सामने, 56 की हुई मौत

Coronavirus Cases
Share
Advertisement

Corona Update: भारत में लगातार कोरोना की रफ्तार तेजी (Coronavirus Cases) से अपना प्रकोप दिखा रही है पिछले 24 घंटों में 20,044 नए कोरोना के आंकड़े सामने आ चुके हैं और 18,301 मरीज केरोना से रिकवर होकर ठीक हो चुकें हैं और संक्रमित मरीजों में से 56 लोगों की मौत भी दर्ज़ की जा चुकी है। इससे सक्रिय मामलों के आंकडे 1,40,760 हो चुकें हैं। बात करें शुक्रवार की तो देश में 20,038 नए मामले सामने आए थे। जो कि तीन दिनों के दैनिक मामलों की संख्या के आंकडे को 20,000 के पार रह रहे हैं।

Advertisement

महामारी से ठीक होने वालें मरीजों के आंकड़े में हुई वृद्धि

अगर बात की जाए कोरोना से संक्रमण (Coronavirus Cases) को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की तो बीते 24 घंटे में देशभर में 18,301 मरीज ठीक हो चुकें हैं। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,30,63,651 हो गई है। और वहीं बात की जाए देश की रिकवरी रेट की तो 98.48 प्रतिशत है। वहीं आपको बताते हैं बीते 24 घंटे में देशभर में 4,17,895 टेस्ट किए जा चुके हैं और कुल 86.90 कोरोना के सैंपल की जांच की जा चुकी है।

इन राज्यों में लगातार पैर पसार रहा कोरोना

भारत के पांच राज्यों में लगातार कोरोना (Coronavirus Cases) अपना प्रकोप दिखा रहा है सबसे पहले बात करते हैं महाराष्ट्र की तो बीते 24 घंटे में 80,14,823 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं और 1,48,015 लोगों की मौत का आंकड़ा दर्ज किया जा चुका है। इसके आगे दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल की तो बीते मंगलवार से 66,81,317 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं और 70,186 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार

वहीं (Coronavirus Cases) तीसरे नंबर पर तमिलनाडु में 35,13,121 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और इससे 38,029 मौतों का आंकड़ा दर्ज किया जा चुका है। वहीं बात की जाए कर्नाटक की तो 39,84,002 मामले सामने आ चुके हैं और 40,085 मौतों का आंकड़ा दर्ज किया जा चुका है। बात की जाए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 601 नए मामले सामने आए हैं और 526 मरीज कोरोना के मात देकर ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले की संख्या 2,010 हो चुकी है। हालांकि राहत की बात ये भी है कि कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।

रिपोर्ट- अंजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *