Advertisement

politics news: बीजेपी से पहले कांग्रेस ने किया भूमि भूजन, पूर्व मंत्री बोले-ये बचकानी हरकत, शिवराज सरकार

Share
Advertisement

politics news: भोपाल के सेवनिया ओंकार गांव में बीजेपी ने विकास यात्रा रखी थी। इसके तहत निर्माण कार्यों का भी भूमि पूजन होना था। भाजपा नेता पहुंचते, इससे पहले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर दीया। बीजेपी नेता और पूर्व उमाशंकर गुप्ता ने इसे बचकानी हरकत बताया। इस बीच उन्होंने कहा कि दोपहर 2 बजे विकास यात्रा में कांग्रेस विधायक भी आमंत्रित थे, लेकिन सिर्फ जबरन श्रेय लेने के लिए भूमि पूजन कर दिया। ये ठीक नहीं है। जिन विकास कार्यों के भूमिपूजन होने हैं, वे नगर निगम की निधि के हैं। कांग्रेस विधायक श्रेय लेने की राजनीति के बजाय 4 साल का हिसाब दें कि उन्होंने क्या किया?

Advertisement

भिंड जाने से पहले सीएम शिवराज सिंह ने क्या कहा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जाने से पहले कहा कि आज संत रविदास जयंती है।” ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोटा-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न”। रविदास के चरणों में प्रणाम करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ऐसा ही राज्य बनाने की कोशिश कर रही है। आज संत रविदास जयंती के कार्यक्रम हर पंचायत में हो रहे हैं। हम पूरी श्रध्दा और पूरे उत्साह के साथ संत रविदास जयंती पूरे प्रदेश में मना रहे हैं। 8 तारीख को सागर में संत रविदास महाकुंभ होगा। गरीब का कल्याण हमारा संकल्प है। आज से प्रदेश भर में विकास यात्राएं शुरू हो रही हैं। किसी योजना से यदि कोई व्यक्ति छूट गया है, तो हम उन्हें जोड़ेगे। जिंदगी सुरक्षित करने के लिए हम बीमा योजनाओं के फार्म भराएंगें

विकास यात्रा के होर्डिंग्स में पीएम और सीएम की ही फोटो लगाई गई है


विकास यात्रा को लेकर राज्य स्तर से लोगों, पैम्पलेट्स, प्रचार रथ, होर्डिंग पर होने वाली ब्रांडिंग की डिजाइन जिलों को भेजी गई है। इसके साथ ही विकास यात्रा का एक ध्वज डिजाइन किया है। पीले रंग के झंडे में विकास यात्रा का लोगो लगाया गया है।

ये भी पढ़ें-Gwalior news: ग्वालियर में कमल नाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया आमने-सामने होंगे, जानिएं क्या रविदास के बहाने बहेगी सियासी बयार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *