देश के कई इलाकों में बढ़ने लगा ठंड का कहर, IMD ने तेज बारिश का जारी किया अलर्ट

हिमालय में बन रही द्रोणिका के कारण उत्तर पूर्व के साथ पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण ठंडी का प्रकोप तेजी से बढ़ते हुए दिख रही है। बता दें पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की वजह से अब निचले राज्यों में भी ठंड ने दस्तक दे डाली है। बात करें राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी लोगों को हल्की ठिठूरन का अहसास होने लग गया है। जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से लोगों को राहत दिखते हुए नहीं मिल रही है तो पूरे एनसीआर में मौसम विभाग द्वारा हल्की बारिश का भी मौसम विभाग ने अनुमान जताया है। वहीं यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक ठंड बढ़ने लगी है।
राजधानी में बढ़ता ठंड का कहर
वहीं मौसम विभाग की मानें तो उत्तर और मध्य भारत के इलाकों में आने वाले दिनों में तापामान में और गिरावट आएगी और ठिठुरन भी बढ़ेगी। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में अब भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। बता दें तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट भी देखने को मिलेगी। हालांकि मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।