Advertisement

सीएम केजरीवाल पहुंचे कोलकाता, ममता बनर्जी से इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Share
Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोलकाता पहुंचे जहां पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ उनकी मीटिंग जारी है। यह मुलाकात राज्य सचिवालय नबान्न में हो रही है। अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद है।

Advertisement

दरअसल, दिल्ली में एलजी के साथ अधिकार के मुद्दे पर चल रही केजरीवाल की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बहुत हद तक उनके पक्ष में चली गई थी लेकिन केंद्र के अध्यादेश के बाद एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को अपनी हार नजर आ रही है। केंद्र के साथ चल रही इस रस्साकशी में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के अपने एजेंडे को भी अमलीजामा पहनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ममता बनर्जी से केजरीवाल मुलाकात को भी इसी कड़ी का अहम हिस्सा माना जा रहा है। क्योंकि ममता को मोदी विरोधी मोर्चे में शामिल करना इस खेमे की एक बड़ी सफलता मानी जाएगी। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मोदी के विरोध में सारे विपक्षी दल को एकजुट करने की बात कह चुके हैं लेकिन इसमें अभी तक कोई आशातीत सफलता नहीं मिली है। वहीं ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को सीबीआई का समन मिलने के बाद ममता काफी बिफर पड़ी थीं और उन्होंने बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ने की बात कही थी। ममता के इस बयान के बाद मोदी विरोधी खेमे को एकजुट करने के प्रयास को आशा की एक किरण नजर आई। माना जा रहा है कि ममता को भी इस खेमे से जोड़ने की कोशिश के तहत अरविंद केजरीवाल उनसे मिलने गए हैं। 

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल का ऐलान, यूपी का अगला चुनाव AAP पूरे दमखम के साथ लड़ेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *