Delhi में CM केजरीवाल ने ‘एक मौक़ा केजरीवाल को’ कैंपेन किया लांच, बोले- मैंने आज तक किया ईमानदारी से काम

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल ने आज ‘‘एक मौका केजरीवाल को’’ डिजिटल कैंपेन (Digital Campaign) लांच किया। इस कैंपेन के तहत दिल्ली के निवासी वीडियो बनाकर दिल्ली सरकार के बेहतर कामों को दूसरे राज्यों के लोगों को बताएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में ढेरों शानदार काम इसलिए कर पाए, क्योंकि आपने हमें एक मौका दिया। हमने दिल्ली के लोगों को स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें समेत खूब सारी सुविधाएं दीं और हर वादे पूरे किए। बाकी जगहों पर भी हम तभी अच्छा काम कर पाएंगे, जब अन्य राज्यों के लोग भी हमें एक मौका देंगे।
बाकी जगहों पर भी हम तभी अच्छा काम कर पाएंगे, जब अन्य राज्यों के लोग भी हमें एक मौका देंगे
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा में हम चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली में हुए अच्छे कामों की आप वीडियो बनाकर इन राज्यों में रहने वाले अपने परिचितों को भेजें और बताएं कि दिल्ली में क्या-क्या अच्छे काम हुए और कितने फायदे हुए। साथ ही, उनसे आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करें। मैंने आज तक बेहद ईमानदारी से काम किया है। इसलिए मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपए नहीं हैं। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति आप हैं। यदि आप अपना कुछ समय देंगे, तो बाकी राज्यों के लोग सुनेंगी भी और बात बहुत दूर तक जाएगी।
दिल्ली में हुए काम की चर्चा पूरी दुनिया में होती है और लोग उसे देखने आते हैं
दिल्ली के सीएम ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली (Delhi) के लोगों से बात की। उन्होनें कहा कि पिछले सात सालों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ढेरों शानदार काम किए हैं। इन कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में होती है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए यूएन से लोग आए। दिल्ली के स्कूल देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी आईं। दिल्ली में 24 घंटे फ्री बिजली मिलने लगी है। यह सब हम इसलिए कर पाए, क्योंकि दिल्ली के लोगों ने हमें एक मौका दिया। 2013 में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा 49 दिनों में किए गए कामों को देखकर आपने हमें 2015 में और फिर 2020 में भारी बहुमत दिया। आप हमें बार-बार चुन रहे हैं, क्योंकि आप हमारे काम से बहुत खुश हैं।