जोशीमठ में भूस्खलन को लेकर सीएम धामी रख रहे बचाव कार्यों पर निगरानी, बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन और घरों में आ रही दरारों से प्रभावित लोगों के बचाव कार्यो से सबंधित आज उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिहं धामी देहरादून में उच्च बैठक करेंगे। मीटिंग में आपदा प्रबंधन, सिंचाई, गृह विभाग के अधिकारियों के साथ आयुक्त गढ़वाल मंडल और जिलाधिकारी चमोली भी शामिल होंगे.
उत्तराखण्ड सरकार ने जल्द एक्शन लेते हुए, एनटीपीसी की जल विद्युत परियोजना, हेलंग मारवाड़ी बाईपास के साथ कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स वाले निर्माण कोर्यों पर रोक लगा दी है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के इस फैसले को सही बताते हुए कहा। कि जो फैसला अभी लिया गया हैं। ये अगर पहले हो जाता तो, जोशीमठ आज ऐसे भूस्खलन की चपैट में नहीं आता।
सीएम धामी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
जोशीमठ में भूस्खलन से घरों में आ रही दरार को लेकर सीएम कर रहे। उच्च स्तरीय बैठक सीएम पूरी तरह से बचाव कार्य की निगरानी कर हैं। धामी सरकार इस समस्या से संबधित लोगो को हर संभव मदद के लिए जूट गई हैं। श्रतिग्रस्त लोगों को आवश्यक चीजें पहुंचाई जा रहै हैं। खाने पीने की व्यवथाए की जा रही हैं। आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा जोशीमठ पहुंच चुके हैं. गुरुवार देर रात उन्होंने कई इलाकों का भ्रमण किया। नगर क्षेत्र से कई परिवारों को अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया हैं। प्रशासन की टीम भी दिनभर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं।