Advertisement

मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा- पराली नहीं जलाई जा रही, अब तो पराली बेचने के लिए लगी है होड़

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पराली नहीं जलाई जा रही है, अब तो पराली बेचने के लिए होड़ लगी है। हमने हज़ार रुपये एकड़ का इंसेंटिव दिया है और साथ में अब कंपनियां आ गई हैं जो पराली खरीद रही हैं, पराली अच्छे दाम पर खरीदी जा रही है इसलिए कोई किसान पराली नहीं जला रहा है।

Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले कि हमारे यहां रास्ता खोलने का विषय सुप्रीम कोर्ट में गया हुआ है उस पर, ऐलनाबाद के चुनाव और किसान आंदोलन पर बात हुई। हमने अपील की है कि वो लोग(किसान) शांतिपूर्वक आंदोलन चलाएं, गृह मंत्री ने कहा है कि ये ही अपील रखनी चाहिए कि शांतिपूर्वक आंदोलन करें, हमें कोई आ​पत्ति नहीं है।

पराली नहीं जलाई जा रही, अब तो पराली बेचने के लिए लगी है होड़: मुख्यमंत्री मनोहर

बताते चलें कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्‍ली की सीमाओं पर पिछले 11 महीने से आंदोलनकारी किसान धरना दिए बैठे हैं, जिससे बॉर्डर एरिया से रास्ते बंद पड़े हैं। लेकिन बॉर्डर कब खुलेंगे, इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं है। हालांकि इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जल्द ही दिल्ली की सीमाओं के खुलने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें