CDS Helicopter Crash: संसद में हेलिकॉप्टर क्रैश पर बयान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश
CDS बिपिन रावत समेत 14 लोग थे सवार
हादसे पर संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
नोएडा: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे. सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. अब तक 11 शवों को बरामद किया गया है और 3 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. बिपिन रावत का वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने मौके पर एक चिकित्सा टीम को भेजा है.
कैबिनेट की बैठक बीच में छोड़कर निकले राजनाथ सिंह
आपको बता दे कि, कुन्नर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे. रक्षा मंत्री कैबिनेट की बैठक को बीच में ही छोड़कर निकल चुके है. बताया यह भी जा रहा है कि राजनाथ सिंह घटनास्थल वाली जगह पर जा सकते है. साथ ही रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी को हादसे की जानकारी दी है. ख़बर में अपडेट जारी है.