Advertisement

Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरेंगे वाहन, आज PM मोदी करेंगे लोकार्पण

Bundelkhand Expressway
Share
Advertisement

Bundelkhand Expressway: आज पीएम मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। साथ ही अब एक्सप्रेस वे के शुरू हो जाने से दिल्ली और लखनऊ से बुंदेलखंड सीधे जुड़ जाएगा। इस लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। उनके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा,  कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी बतौर अतिथि शामिल होगें।

Advertisement

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का आज लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

वहीं आज के इस लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए झांसी और ललितपुर से बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं। इन्हें ले जाने के लिए रोडवेज की 120 और 200 प्राइवेट बसों को लगाया गया है। शनिवार को झांसी और आसपास के जनपदों के 13 रूट खाली हो जाएंगे। इन मार्गों पर आज कोई बस नहीं दिखेगी। इसीलिए घर से बाहर निकलने के लिए आपके लिए यह जानना जरुरी है। माना जा रहा है कि रविवार से ही बसों का संचालन दोबारा से शुरू हो पाएगा। लिहाजा अगर आप बस का सफर प्लान कर रहे हैं तो फिलहाल दो दिनों के लिए टाल दें तो बेहतर रहेगा।

आज से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरेंगे वाहन

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से चित्रकूट से लेकर इटावा तक 296 किलोमीटर लंबे सात जिलों का कायाकल्प होगा। इससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिले सीधे जुड़ेंगे। 14850 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एक्सप्रेस वे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जालौन के कैथरी गांव में जनता को समर्पित करेंगे। एक्सप्रेसवे की शुरुआत के साथ ही चित्रकूट से दिल्ली तक का 630 किलोमीटर का सफर छह से सात घंटे में पूरा हो सकेगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे के माध्यम से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साथ जुड़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *