Advertisement

BSF ने दिखाई अपनी ताकत, एक बार फिर पाक के नाकाम मनसूबों पर फेर दिया पानी

Share
Advertisement

एक बार फिर पाक ने गुस्ताखी करते हुए भारत की पंजाब सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश लेकिन हमेशा की तरह हमारे देश के BSF जवानों ने अपनी ताकत का सबूत देते हुए पाक की नाकाम कोशिशों के निस्तनाबूद कर दिया। पठानकोठ सीमा पर बीएसएफ की 121 बटालियन द्वारा रात सीमा चौकी फरईपुर के सामने पाकिस्तान की जलाला चौकी के पास घुसपैठिए दिखाई दिए। बीएसएफ जवानों की फायरिंग के बाद घुसपैठिए पाकिस्तान की सीमा की ओर भाग गए।

Advertisement

वहीं अमृतसर की सीमा चौकी दाओक में देर रात करीब 10 बजे ड्रोन दिखाई दिया, जिसे बीएसएफ जवानों ने मार गिराया। इसके अलावा अमृतसर की ही पंजग्राई सीमा चौकी  में भी रात को ड्रोन की एक्टिविटी दिखाई दी, जिस पर जवानों ने फायरिंग की, उसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया। पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब के इन तीन इलाकों में बीएसएफ के जवान सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। मौसम बदलने की वजह से रात कई जगह फॉग की वजह से विजिबिलिटी कम थी, इसलिए अभी भी खोजबीन जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *