Advertisement

BSF ने जब्त किया 12 करोड़ का सांप का जहर, तस्कर फरार, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

BSF को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि तस्करी से पहले बीएसएफ ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली बॉर्डर पर सांप के जहर से भरा एक जार बरामद किया। भारत-बांग्लादेश सीमा पर हिली थाना क्षेत्र के उत्तरी आगरा गांव में सांप का जहर बरामद किया गया। बीएसएफ का कहना है कि बरामद सांप के जहर की बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है सांप के जहर से भरा हुआ जार फ्रांस में बनाया गया है। जार पर मेड इन फ्रांस लिखा हुआ है।

Advertisement

बता दें कि सांप के जहर को बीएसएफ ने जब्त कर लिया है लेकिन बीएसएफ इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। बीएसएफ के मुताबिक 28 सेमी लंबा जार फ्रांस में बनाया गया था। जिसे कि बांग्लादेश के रास्ते भारत में तस्करी की कोशिश कर रहे थे।

बीएसएफ ने तस्करी के रास्ते को सर्च कर तस्करी की योजना को विफल कर दिया। सांप का जहर के जार का वजन 2 किलो 460 ग्राम है। बीएसएफ ने दावा किया है कि सांप के जहर के जार की अंतरराष्ट्रीय काला बाजारी कीमत 12 करोड़ करोड़ है। वहीं बीएसएफ के अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि जार में किस प्रजाति के सांप का जहर था।

चीन, अमेरिका और यूरोपिए देशों में होती है तस्करी

बता दें कि संबंध में बालुरघाट वन विभाग के रेंजर सुकांत ओझा ने बताया कि बीएसएफ की 61वीं बटालियन की ओर से सांप के जहर से भरा जार सौंपा गया है। अदालत द्वारा सांप के जहर का एक नमूना एकत्र किया जाएगा और परीक्षण के लिए मुंबई भेजा जाएगा।

वहीं वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उत्तर बंगाल के इस इलाके में सांप के जहर की तस्करी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। जहर की तस्करी बांग्लादेश होते हुए अमेरिकी, यूरोपिए देशों और चीन में भी की जाती है।

इसके पहले भी वन विभाग के अधिकारियों ने जहर की बड़ी खेप पकड़ी थी। उस दौरान दो तस्करों को भी अरेस्ट करने में सफल रही थी। उससे पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है कि तस्करी का यह गिरोह काफी दिनों से सक्रिय है।

ये भी पढ़ें: MP का प्रसन्नजीत बंद है पाकिस्तान की जेल में? परिजन लगा रहे मदद की गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *