Advertisement

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान से मचा बवाल, स्पीकर ने दी चेतावनी

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान से मचा बवाल, स्पीकर ने दी चेतावनी

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान से मचा बवाल, स्पीकर ने दी चेतावनी

Share
Advertisement

‘ओए …, ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी-उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है… इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को।’ यह शब्द केंद्र की सत्ता पर बैठे बीजेपी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी के हैं। बता दें कि बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिस तरह के शब्दों का उन्होंने लोकसभा में इस्तेमाल किया और उसे सुनकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मुस्कान बिखेरी, यह दृश्य बहुत से लोगों को नागवार गुजरा। बीजेपी समर्थकों ने तो चुप्पी साध रखी है, लेकिन विपक्ष के कई नेताओं और आम लोगों ने एक सांसद के मुंह से ऐसे अपशब्द सुनकर माथा पकड़ लिया। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के ज्यादातर नेता बात-बात पर जिस लोकतंत्र के मंदिर की बात करते हैं वहीं पर उनके ही एक सांसद किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे, यह उन्हें वीडियो को रिवाइंड करके सुनना चाहिए। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बिधूड़ी के संबोधन का एक हिस्सा शेयर करते हुए लिखा है कि कोई शर्म नहीं बची है। बाद में राजनाथ सिंह को खेद जताना पड़ा। कांग्रेस और AAP ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

Advertisement

दीपक कुशवाहा ने कहा, ‘कल मैं एक आप के सांसद को सुन रहा था राज्यसभा में, उन्होंने बीजेपी के लिए धोखा शब्द का इस्तेमाल किया तो स्पीकर साहब भड़क गए तुरंत एक्शन लिया और बोले ये अनपार्लियामेंट्री शब्द है रेकॉर्ड पर नहीं जाएगा। इतने दोहरे चरित्र… एक ही दिन बीजेपी सांसद कुछ भी बोलें सब चंगा सी।’ कई लोगों ने गूगल पर सर्च कर भाजपा सांसद बिधूड़ी के बारे में जानने की कोशिश की है। आइए जानते हैं बिधूड़ी कौन हैं।

ओवैसी​ का बयान बिधूड़ी को लेकर

रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इस वीडियो में ‘चौंकाने वाला’ कुछ नहीं है। भाजपा एक अथाह खाई है इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है। मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था। मेरा सुझाव है कि नरेंद्र मोदी जल्द इस वीडियो को अरबी में डब करें और अपने हबीबियों को भेजें।

बिधूड़ी के मामले में स्पीकर ने क्या कहा


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयानों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को उन्हें भविष्य में इस तरह के व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में राष्ट्र की अन्य उपलब्धियां’ विषय पर चर्चा के दौरान बसपा के कुंवर दानिश अली के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की थीं जिन पर सदन में हंगामा हुआ और विपक्षी नेताओं ने बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा मॉडल को मिली चुनावी धार, BJP करेगी कमलनाथ के गण का प्रचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें