बुंदेलखण्ड के कोने-कोने में जल पहुंचा रही BJP सरकार, CM योगी बोले- PM मोदी के मार्गदर्शन में हो रहा तेजी से विकास

महोबा, यूपी: PM मोदी ने जनपद महोबा, हमीरपुर, बांदा व ललितपुर में 3,240 करोड़ रुपये की अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना, मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि मैं वीर और वीरांगनाओं की धरती महोबा में आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi का बुंदेलखंडवासियों की ओर से स्वागत व अभिनंदन करता हूं।
CM योगी की बड़ी बातें….
प्रधानमंत्री @narendramodi के मर्गदर्शन में आर्थिक रूप से पिछड़े बुंदेलखंड क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है।
बुंदेलखंड अपनी वीरता, शौर्य और पराक्रम के लिए जाना जाता रहा है।
आज ‘जय जवान, जय किसान’ नारे को वास्तविक धरातल पर उतरता हुआ हम देख सकते हैं।
बुंदेलखंड इसका जीवंत उदाहरण है। यहां पेयजल व सिंचाई की तमाम परियोजनाएं युद्धस्तर पर चल रही हैं।
अर्जुन सहायक परियोजना से इस क्षेत्र की 04 लाख से अधिक जनता को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।
UPCM बोले PM जी के महोबा आगमन पर आज रतौली बांध परियोजना व भावनी बांध परियोजना के लोकार्पण का कार्यक्रम भी संपन्न हो रहा है। मैं ‘हर घर जल’ व ‘हर खेत को पानी’ की संकल्पना को साकार होने के अवसर पर बुंदेलखंडवासियों को हृदय से बधाई देता हूं।