Advertisement

योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में कमिश्नरेट सिस्टम पर लगी मुहर

Share
Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यूपी सरकार की बड़ी कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई बड़े और अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए है। बता दें इस बैठक में कुल 18 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। वहीं योगी सरकार की शुक्रवार की कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के तीन और ज़िलों में कमिश्नरेट के गठन का रास्ता साफ हो गया है। वहीं गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज को कमिश्नरेट बनाए जाने के प्रस्ताव पर योगी कैबिनेट की मुहर लग गई हैं। इसी के साथ तीनों कमिश्नरेट में आज ही कमिश्नर की तैनाती की जाएगी। वहीं परिवहन विभाग के तीन प्रस्तावों को भी मंजूर किए गए हैं।

Advertisement

योगी कैबिनेट में आज लिए गए कुछ बड़े फैसले:

-आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज पूरे जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी।

-गाजियाबाद में भी लागू होगी कमिश्नरेट व्यवस्था।

-कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में मिलेगी मदद।

-कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने से अपराध पर लगेगी लगाम, पिछले कुछ समय से जिले में लगातार बढ़ रहे थे अपराध।

– 23 बड़े शहरों के बस स्टैंड पीपीपी मॉडल पर बनाए जाएंगे।

-लखनऊ में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में टॉप फ्लोर पर नया ब्लॉक बनेगा।

-वाराणसी में रोपवे के लिए मार्ग के प्रस्ताव को मंजूर किया गया।

-वाराणसी से हल्दिया तक जल परिवहन के लिए 15 जेटी बनाई जाएगी। 

-चन्दौली में जेटी पर रेल, बस और जल परिवहन से माल भेजने की सुविधा होगी।

-14 जिला अस्पताल का स्टाफ और संपत्ति मेडिकल कॉलेज को हस्तांतरित किया जाएगा।

-अलीगढ़ की टप्पल ग्राम पंचायत को 2020 में नगर पंचायत बनाया गया था। लेकिन वह 2001 से यमुना प्राधिकरण का भाग थी। अब नगर पंचायत से हटाकर फिर यमुना प्राधिकरण को हस्तांतरित किया है।

-पांच किलोवॉट से अधिक ऊर्जा खपत वाले बुनकर के लिए सौर ऊर्जा प्लांट में 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *