Advertisement

Punjab में AAP जनता के जवाब के आधार पर करेगी अपने CM के चेहरे का ऐलान: केजरीवाल

Punjab में AAP
Share
Advertisement

पंजाब: पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पहुंचे। मोहाली (Mohali) में केजरीवाल ने कहा कि हम आज ये नंबर 7074870748 जारी कर रहे हैं, आप इस नंबर पर व्हाट्सएप, एसएमएस, फोन करके 17 जनवरी शाम 5 बजे तक बता सकते हैं कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन हो। आम आदमी पार्टी लोगों के जवाब के आधार पर अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान करेगी।

Advertisement

Punjab में AAP लोगों के जवाब के आधार परकरेगी अपने CM के चेहरे का ऐलान

इसी के साथ पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Punjab) बोले भगवंत मान हमारे बहुत प्यार हैं, मेरा छोटे भाई है, आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं। हम भी कमरे में बैठकर कह रहे थे कि भगवंत मान को बना देते हैं लेकिन इन्होंने कहा कि नहीं जनता से पूछना चाहिए।

जनता मुझे जो ज़िम्मेदारी देगी मैं वो ज़िम्मेदारी पूरी करूंगा: भगवंत मान

वहीं भगवंत मान (Bhagavant Maan) ने कहा ​कि जनता मुझे जो ज़िम्मेदारी देगी मैं वो ज़िम्मेदारी पूरी करूंगा, बंद कमरे में मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने का सिलसिला बंद करना चाहिए। हम भी आम लोगों के बीच में से निकले हैं, क्यों ना लोगों से पूछ कर ही CM उम्मीदवार घोषित किया जाए? अगर मुख्यमंत्री लोगों द्वारा खुद चुना गया हो तो उन्हें भी Confidence आता है कि ये तो साड्डा ही बंदा है।

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में बोले मैंने कहा ‘BhagwantMann‘ को मुख्यमंत्री का चेहरा बना देते हैं, लेकिन भगवंत मान ने कहा “नहीं Sir, बंद कमरे में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चुनना चाहिए। पंजाब की जनता Decide करेगी। Congress-BJP-SAD का मुख्यमंत्री उम्मीदवार उनकी हाई कमांड Decide करती हैं। आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार जनता खुद तय करेगी। Congress-Bjp-SAD के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का फैसला उनके हाईकमान करते हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए हाईकमान प्रदेश की जनता है। तभी तो CM कैंडिडेट चुनने का हक़ भी AAP ने जनता को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *