Advertisement

गाज़ियाबाद में Amit Shah, 53वें CISF स्थापना दिवस समारोह-2022 में हुए शामिल

Amit Shah in Ghaziabad
Share
Advertisement

गाज़ियाबाद: 53वें सीआईएसएफ स्थापना दिवस पर इंदिरापुरम के सीआईएसएफ कैंपस में परेड चल रही है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Ghaziabad) मौजूद रहे। अमित शाह ने 53वें सीआईएसएफ स्थापना दिवस समारोह (53rd CISF Raising Day) में परेड का निरीक्षण किया।

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Ghaziabad) 53वें सीआईएसएफ स्थापना दिवस समारोह-2022 (53rd CISF Raising Day) में शामिल हुए। इस दौरान उन्होनें कहा 52 साल की यात्रा को पीछे मुड़ कर देखते हैं तो 2.5 ट्रिलियन डॉलर तक की हमारी अर्थतंत्र की विकास यात्रा में एक मौन कर्मयोगी की तरह CISF ने अपना योगदान दिया है।

53वां स्थापना दिवस पूरे देश के औद्योगिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण दिन

गाज़ियाबाद में अमित शाह (Amit Shah in Ghaziabad) बोले आज 53वां स्थापना दिवस (53rd CISF Raising Day) CISF के लिए बहुत महत्वपूर्ण तो है ही लेकिन अब तक के CISF के 52 साल के काम को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि आज का 53वां स्थापना दिवस पूरे देश के औद्योगिक विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण दिन है।

CISF कर्मियों ने साथी भारतीयों की देखभाल करने का जोखिम उठाया

आगे उन्होनें कहा कोरोना महामारी के दौरान जब भारतीय विदेश से वापस आए थे तब CISF कर्मियों ने साथी भारतीयों की देखभाल करने का जोखिम उठाया और यहां तक कि अपनी जान भी गंवा दी। वे ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से लौटने वाले नागरिकों की भी देखभाल कर रहे हैं।

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Ghaziabad) ने कहा संवेदनशील और महत्वपूर्ण 354 प्रतिष्ठानों और 65 से ज्यादा संवेदनशील हवाईअड्डे, बंदरगाह, परमाणु इकाइयां, अंतरिक्ष संस्थान, कोयला, इस्पात, तेल के उत्पादन स्थल और समुद्र के अंदर भी तेल उत्पादन के सभी क्षेत्रों में CISF के जवान सुरक्षा का माहौल बनाते हैं।

Read Also:- UP Chunav 2022: अमित शाह ने अखिलेश को कहा “बाबू”, जौनपुर में बोले- इनके चश्मे के दोनों ही ग्लास काले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *