
Agnipath Scheme: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर हो रहे बवाल (Agniveer Airforce Apply Online) के बीच आज से अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज से कर दी गई है। इस पद को वायुसेना ने अग्निवीर वायु का नाम दिया है। यह वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत पहली भर्ती प्रक्रिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना आवेदन वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर जा कर जमा कर सकते हैं।
एयरफोर्स में अग्निवीरों के आवेदन आज से शुरू
वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती (Agniveer Airforce Apply Online) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू कर दी गई है। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है। उम्मीदवार किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए अपना आवेदन आखिरी तारीख से पहले ही पूरा कर लें। एयरफोर्स में अग्निपथ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाना होगा। यहां अग्निपथ के आवेदन पत्र 2022 पर क्लिक करना होगा। आवेदन 24 जून 2022 को सुबह दस बजे से 05 जुलाई 2022 को शाम पांच बजे तक भरे जाएंगे।
Read Also:- Agnipath Scheme: वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आज से करें आवेदन
क्या है अग्निपथ स्कीम ?
इस स्कीम के तहत (Agniveer Airforce Apply Online) साढे 17 साल से लेकर 21 वर्ष तक के लडके लडकियों को सेना मे सेवा देने का अवसर मिलेगा। इसके लिए 10 वीं और 12वीं के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इस स्कीम का शुभारम्भ 90 दिनों के अंदर किया जायेगा। पहली चयन प्रक्रिया मे युवाओं को 6 माह की ट्रेनिंग दी जायेगी ये चार साल मे ही जोडा जायेगा।