Advertisement

अफगानिस्तान टीम को मिला नया कप्तान, जानें कौन संभालेगा या जिम्मेदारी

Share
Advertisement

अफगानिस्तान टीम को अब नया कप्तान मिल गया है। आपको बता दें कि इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है।  मिली जानकारी के हिसाब से राशिद खान T20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के कप्तान होंगे। राशिद खान (Rashid Khan) अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की जगह लेंगे। हालांकि, राशिद खान पहले भी अफगानिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं। बहरहाल, यह दूसरी बार राशिद खान को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।

Advertisement

गुरूवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया कि राशिद खान टीम के अगले कप्तान होंगे. अफगानिस्तान और यूएई (AFG vs UAE) के बीच फरवरी 2023 में T20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। राशिद खान के लिए कप्तान के तौर पर यह पहली सीरीज होगी।

वहीं, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन (ACB Chairman) मीरवाइज अशरफ (Mirwais Ashraf) ने राशिद खान (Rashid Khan) को कप्तान बनाने पर कहा कि यह खिलाड़ी T20 फॉर्मेट में टीम का कप्तान होगा. उन्होंने कहा कि राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम है। इसके अलावा राशिद खान दुनियाभर की कई T20 लीगों में खेलते हैं। राशिद खान के अनुभव का फायदा टीम को मिलेगा. साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन ने कहा उम्मीद है कि राशिद खान की कप्तानी में हमारी टीम T20 फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *