पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने ने पहले BCCI ने कर दिया बड़ा ऐलान, IOA को देगा 8.5 करोड़ रुपये
BCCI: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है और इसका समापन 11 अगस्त को होगा। इस बार भारत की तरफ से 117 एथलीट ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं और भारत के पदकों की संख्या दोहरे अंक में पहुंचने की उम्मीद है। लेकिन अब पेरिस ओलंपिक शुरू होने से पहले ही BCCI ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। इस बात का ऐलान खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है।
BCCI के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे एथलीटों का समर्थन करता है। हम इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को अभियान के लिए 8.5 करोड़ प्रदान कर रहे हैं। हम पूरे भारतीय दल को शुभकामनाएं देते हैं। भारत को गौरवान्वित करें। जय हिन्द।
ये भी पढ़ें: ‘देश में बहुत सी भ्रांतियां चलाई गईं, लेकिन हमें उनकी…’, अमित शाह ने विपक्ष पर बोला हमला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप