Delhi MCD मेयर चुनाव के लिए आप और भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी, भारी पुलिस बल तैनात

दिल्ली में आप और भाजपा आमने सामने है । एमसीडी में मेयर के चुनाव को लेकर आप और भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी है ।
दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच दांव-पेंच जारी है। आम आदमी पार्टी ने आज यानि कि सोमवार को एमसीडी में एल्डरमैन और पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को अवैध करार दिया । साथ ही भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
आम आदमी पार्टी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय का घेराव किया । उन्हें रोकने के लिए डीडीयू मार्ग पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई । आप ने उपराज्यपाल पर मेयर चुनाव को लेकर संविधान की हत्या करने का आरोप लगाया है।
वहीं, दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली नगर निगम में पार्षदों के शपथ को लेकर हुए हंगामा के विरोध में मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी सदन की गरिमा को तार-तार किया है।
आपको बता दे कि इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम के सदन में पीठासीन अधिकारी द्वारा मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने पर आप और भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए थे। दोनों दलों के नेताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई थी।