Antonio Guterres : इजरायल ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस पर लगाया बैन, कहा – ‘उनके प्रवेश पर…’

Share

Antonio Guterres : ईरान ने इजरायल पर हमला किया, ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं। इसके बाद इजरायल ने ईरान को धमकी दी। इसी कड़ी में इजरायल ने चीफ एंटोनियो गुटेरेस पर बैन लगा दिया है। विदेश मंत्री ने कहा कि इजरायल की धरती पर पैर रखने के लायक नहीं है। यह इजरायल से नफरत करने वाला महासचिव है, जो आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों को समर्थन देता है।

विदेश मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति इजरायल पर ईरान के आपराधिक हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करने में असमर्थ है, वह इजरायल की धरती पर पैर रखने के लायक नहीं है। यह इजरायल से नफरत करने वाला महासचिव है, जो आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों को समर्थन देता है। इजरायल का मानना है कि संयुक्त राष्ट्र के मौजूदा महासचिव आतंकियों का समर्थन करने वाले हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को इजरायल में प्रवेश करने से रोक दिया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को इजरायल के भीतर एक अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है. साथ ही देश में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ये है मामला

इजरायल ने कुछ दिनों पहले हिजबुल्लाह को ढेर कर दिया था। जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा था कि ईरान हमला करेगा। आखिरकार ईरान ने इजरायल पर हमला किया। रात में ताबड़ तोड़ मिसाइलें दागीं। इसके बाद इजरायल ने ईरान को धमकी दी और अमेरिका ने भी इजरायल का समर्थन किया। इजरायल ने आरोप लगाया है कि ईरान का समर्थन करते हैं।

ये भी पढ़ें : Gandhi Jayanti : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *