अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बोले… ‘नियम तो नियम हैं’, पीटी ऊषा ने कहा… ‘अयोग्यता चौंकाने वाली’
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने से 140 करोड़ देशवासियों का सपना टूटा है. विनेश उस समय प्रतियोगिता से बाहर की गईं जब वो गोल्ड मेडल से महज के प्रतियोगिता दूर थीं. मतलब विनेश को फाइनल से पहले प्रतियोगिता से डिस्क्वालीफाई किया गया. अब इस संबंध में अंतराष्ट्रीय कुस्ती महासंघ के अध्यक्ष ने एक बयान जारी किया है. वहीं भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी अपनी बात रखी है.
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (UWW) के अध्यक्ष नेनाद लालोविच ने कहा कि इसमें कुछ नहीं किया जा सकता. हमें नियमों का सम्मान करना होगा. मुझे दुख है उनके साथ जो हुआ. उनका वजन बहुत थोड़ा सा अधिक था, लेकिन नियम तो नियम हैं और तरीका सार्वजनिक है. लोग जिस तरह से नियमों से अलग बात कर रहे हैं, ऐसा मुमकिन नहीं है. जो खेल में हिस्सा लेने आते हैं, उन्हें नियमों के बारे में जानकारी होती है. अब उनके पास अगली बार का मौका है. मुझे फिलहाल नहीं लगता कि इस बार कुछ हो सकता है.
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, विनेश फोगाट की अयोग्यता बेहद चौंकाने वाली है। मैं कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। हम विनेश को सभी चिकित्सा और भावनात्मक सहायता प्रदान कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने UWW से अपील की है और वह इसका यथासंभव सशक्त तरीके से पालन कर रहा है। मैं विनेश की मेडिकल टीम द्वारा रात भर किए गए अथक प्रयास से अवगत हूं ताकि वह प्रतिस्पर्धा की आवश्यकताओं को पूरा कर सके।
यह भी पढ़ें : Bihar : कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर कैदी भागा, मां ने समझाया तो वापस पहुंचा पुलिस के पास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप