Advertisement

राजस्थान के ब्यावर में आम आदमी पार्टी ने मनाया जश्न, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी

Share
Advertisement

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच प्रशासनिक सेवा पर नियंत्रण को लेकर चल रहे विवाद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले से केंद्र की मोदी सरकार को बडा झटका लगा है। कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर अपने हिसाब से कर सकेगी।

Advertisement

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के बेडे में खुशी का माहौल बना हुआ है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ब्यावर इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों में भी खुशी का मा+हौल बना हुआ है।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के पाधिकारी एवं सदस्य शहर के चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्कल पर पहुचे। जहां पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी का इजहार करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राजसमंद प्रभारी नीलेश बुरड ने कहा कि विगत नौ सालों से क्रेद सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के कामकाज करने पर जो अड़ंगा दिल्ली सरकार पर लगा रखा था, वह अब गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले के बाद समाप्त हो चुका है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपने फैसले लेकर दिल्ली की सरार विकास कार्यो में तेजी ला सकेगी।

इस दौरान विनोद गर्ग, निलेश बुरड, राधावल्लभ माहेश्वरी, लीलाधर दाधीच, खिंयाराम सिंगारिया, बाबूलाल सेन, पारस श्रीमाल, सूरजमल, पदमचंद, शौकीन काठात, रफीक खान, चंगेज खान, समीर काठात, आजाद हिंद काठात, धर्मेंद्र कुमावत, मुंशी धीरेंद्र जैन, एडवोकेट महेश बारूपाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: “सुप्रीम कोर्ट ने भारत के लोकतंत्र को बचाया …” SC के फैसले के बाद AAP नेता आतिशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *