Advertisement

उद्योग जगत के लिए CM मान ने किए ये ऐलान, भ्रष्टाचार से राहत का किया वादा

Share
Advertisement

पंजाब के CM भगवंत मान ने इंडस्ट्री क्षेत्र को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल जमीन के लिए अब ग्रीन कलर का स्टांप पेपर होगा। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम भगवंत मान ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की थी की वे दोपहर में लाइव आकर इसका विवरण साझा करेंगे।

Advertisement

हरे स्टांप पेपर पर लगाई जाएगी क्लीयरेंस स्टांप

CM भगवंत मान ने कहा कि इंडस्ट्रियल जमीन के लिए अब ग्रीन कलर का स्टांप पेपर होगा। इससे आसानी से पता लग सकेगा कि कारोबारी किस मकसद से जमीन खरीद रहा है और इसका क्या इस्तेमाल होगा। पंजाब में निवेश करने वाले कारोबारी राज्य सरकार को बताएं कि वह कहां व किस मकसद से जमीन खरीदना चाहते हैं। इसके बाद CLU टीम जमीन संबंधी जांच के बाद उसे अप्रूवल देगी। इसके बाद फैक्ट्री मालिक को अन्य स्टांप पेपर से महंगा हरे रंग का स्टांप खरीदने को कहा जाएगा। इसमें CLU, फॉरेस्ट, पॉल्यूशन और फायर संबंधी NOC के पैसे शामिल होंगे। जैसे ही रजिस्ट्री होगी, इसके बाद कारोबारी फैक्ट्री का निर्माण शुरू करवा सकेगा।

पहला प्रदेश बना पंजाब

मान ने कहा कि पंजाब देश का पहला प्रदेश है, जिसने स्टांप पेपर की कलर कोडिंग का फैसला किया है। उम्मीद है कि यह कामयाब रहेगा और अन्य प्रदेश भी ऐसा करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल ग्रीन कलर के स्टांप पेपर की शुरुआत इंडस्ट्री क्षेत्र के लिए की जा रही है। आगामी समय में हाउसिंग व अन्य क्षेत्रों के स्टांप पेपर के कलर भी अलग-अलग किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: पंजाब में CM मान बढ़ा रहे AAP की सियासी ताकत, अकाली दल को दिया बड़ा झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *