कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, पिछले 24 घंटों में आए 2,34,281 नए मामले

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,34,281 नए मामले आए, 3,52,784 रिकवरी हुईं और 893 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 4,10,92,522 सक्रिय मामले: 18,84,937 कुल रिकवरी: 3,87,13,494 कुल मौतें: 4,94,091 कुल वैक्सीनेशन: 1,65,70,60,692 दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 14.50%
देशभर में 893 लोगों की कोरोना से मौत
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,15,993 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 72,73,90,698 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना वायरस के लिए 16,15,993 सैंपल टेस्ट
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 1,819 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई। कोरोना के कुल मामले: 1,71,686 सक्रिय मामले: 14,811 कुल डिस्चार्ज: 1,56,274 कुल मौतें: 601
जानें बीते 24 घंटे में झारखंड में केस
झारखंड में पिछले 24 घंटे में Covid के 1,038 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,675 लोग डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल सक्रिय मामले: 7,743
पंजाब में 3,325 नए मामले
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पंजाब में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,325 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6,805 लोग डिस्चार्ज हुए और 31 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल सक्रिय मामले 29,466
Corona के असम में 2,294 नए मामले
असम में कोरोना वायरस के 2,294 नए मामले सामने आए हैं, 5,497 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई। Corona के कुल मामले: 7,13,685 कुल रिकवरी: 6,77,128 कुल मौतें: 6,422 सक्रिय मामले: 28,788