">

Jammu and Kashmir: श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में नाव पलटने से 10 छात्रों समेत कई लोग डूबे, बचाव अभियान जारी

Jammu and Kashmir: श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में नाव पलटने से 10 छात्रों समेत कई लोग डूबे, बचाव अभियान जारी

Share

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार 16 अप्रैल को बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल श्रीनगर के झेलम नदी में नाव पलट गई है. जिसके चलते 10 स्कूली छात्रों समेत कई लोग नदी में डूब गये हैं. फिलहाल यहां बचाव अभियान जारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाव पर एक दर्जन से ज्यादा बच्चों के साथ कुछ अन्य स्थानीय लोग भी सवार थे. नाव इन्हें लेकर गांदरबाल से बटवारा जा रही थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीआरफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और हादसे में लापता लोगों को तलाशने में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि, घटना के तुरंत बाद उन्होंने SDRF और बाकी अथॉरिटीज को सूचना दी. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण झेलम समेत कई जल निकायों के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है.

Jammu and Kashmir: क्यों हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी का प्रवाह अधिक है. जिसके कारण नाव नदी में पलट गई है.

ये भी पढ़ें- Election 2024: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *