सोनिया गांधी के ‘गढ़’ में कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुई अदिति सिंह
सोनिया गांधी के गढ़ में बीजेपी की सेंध
विधायक अदिति सिंह बीजेपी में शामिल
लखनऊ: यूपी में सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार करने में जुटी है. ऐसे में नेता भी दल बदल रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. अदिति सिंह पिछले कुछ समय से बीजेपी के करीब है.
स्वतंत्र देवसिंह ने दिलाई सदस्यता
बता दे, कि बुधवार का दिन बीजेपी के लिए अच्छा रहा. राजधानी में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में अदिति सिंह ने ही नहीं बल्कि, बसपा विधायक वंदना सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गई. दोनों नेताओं के आ जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. पार्टी में शामिल होने के बाद अदिति सिंह ने कहा कि मैं कोशिश करूंगी कि इसी सीट से चुनाव लडूं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अदिति सिंह कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह की बेटी है. वह साल 2017 में पहली बार विधायक बनीं. लेकिन आदिति सिंह की सबसे बड़ी पहचान है कि वह बाहुबली अखिलेश सिंह की बेटी हैं. अखिलेश सिंह पांच बार के विधायक रहे हैं और कुछ वक्त पहले उनका निधन हुआ है और निधन के बाद से ही बीजेपी के ज्यादा करीब रही हैं.
अदिति सिंह बीते कुछ समय से सदन में बीजेपी के पक्ष में वोट कर रही थी. कांग्रेस पार्टी अदिति सिंह की सदस्यता को लेकर पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को लिख चुकी थी. अदिति सिंह का बीजेपी में शामिल हो जाना बहुत फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि रायबरेली का इलाका बीजेपी के लिए बहुत कंजोर रहा है.