MP के पूर्व CM कमलनाथ का बड़ा ऐलान, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस के सभी कद्दावर नेता विधानसभा क्षेत्रों के दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ ने गुरुवार यानी आज बदनावर पहंचे और यहां उन्होंने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है। धार जिले के बदनावर में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। पीसीसी चीफ ने कहा कि इस बार सौ रुपए में सौ यूनिट बिजली नहीं बल्कि 100 यूनिट तक बिजली फ्री देंगे।
उन्होंने कहा कि 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली हाफ। इसके पहले बदनावर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा कि मैं ईडी और सीबीआई से नहीं डरता। आगे कहा कि मध्य प्रदेश का नौजवान आज रोजगार के लिए भटक रहा है, प्रदेश का अन्नदाता खाद बीच और फसलों के उचित मूल्य के लिए भटक रहा है। प्रदेश में चौपट राज चल रहा है। रोजगार चौपट, भर्ती चौपट, शिक्षा व्यवस्था चौपट, स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट प्रदेश में आज हर क्षेत्र में व्यवस्थाएं चौपट है।
धर्म से जुड़े सवाल के जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि धर्म हमारी आस्था है और हम धर्म का राजनीतिक दुरुपयोग नहीं करते। मैं स्वंय पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में इंदौर गया था। बागेश्वर महाराज से मिलने छत्तरपुर गया। परंतु वह हमारे लिए राजनीतिक विषय नहीं हैं, धर्म को स्वार्थ के लिए राजनीतिक मंच पर लाने का कार्य भाजपा करती है।